सदर क्षेत्र के पॉलीटेक्निक ग्राउंड में कल बृहस्पतिवार विजयदशमी के पर्व में रावण का दहन होगा !आज बुधवार को दोपहर 3:30 के लगभग बारिश से ग्राउंड में भरे पानी को नगर पालिका के द्वारा निकाला गया है और सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है! 50 किलो की आतिशबाजी से 65 फुट की रावण का दहन होगा प्रशासन ने रूढ़ डाइवर्ट भी किया है! जिससे कोई भी परेशानी वाहनों से शहर में ना हो!