बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम बरेठी में रहने वाली क्रांति प्रजापति उम्र 30 वर्ष आज 31 अगस्त शाम करीब 5:20 पर अपने खेत से घर भैंसों को चारा डालने आ रही थी तभी खेत पर महिला को जहरीले सांप ने काट लिया उसके बाद परिजन महिला को अपने निजी बहन से छतरपुर जिला अस्पताल लेकर आए हैं जहां महिला को महिला मेडिकल वार्ड में भर्ती किया गया है और महिला का उपचार जारी है।