बारां शहर सहित जिले भर में तेजा दशमी का पर्व मनाया जा रहा है मंगलवार सुबह 10:00 बजे शहर के डोल मेला स्थित तेजाजी की थानक पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखने को मिली श्रद्धालुओं ने तेजाजी की थानक पर पहुंचकर चूरमा बाटी का भोग लगाकर सुख समृद्धि की कामना की। के तेजाजी थानकों पर सर्पदंश से पीड़ित लोगों की डसी काटी गई