रामगढ़/बौडिया में पारिवारिक कलह से तंग आकर 70 वर्षीय बुजुर्ग गोपाल मांझी घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया यह घटना बुधवार रात की है गुरुवार को बुजुर्ग ने दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा कि वृद्ध फंदे के सहारे छप्पर से झुलस रहे थे। गुरुवार 5 pmको थाना प्रभारी मनीष कुमार बताया घटना कि जानकारी मिली है लेकिन परिजन अब-तक जानकारी नही दी है।