अल्मोड़ा में प्रसिद्ध मां नंदादेवी मेले का बुधवार को भव्य शोभा यात्रा के साथ समापन हो गया है। इस दौरान समूचा वातावरण मां के प्रति आस्था और भक्ति की रस धारा में डूब गया। मंदिर परिसर में शोभायात्रा के दौरान मां की एक झलक पाने को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। डोला उठते ही श्रद्धालुओं ने मन आंखों से मां नंदा-सुनंदा को विदाई दी।