मोहनपुर प्रखंड के दशहरा पंचायत के वार्ड 1 से 7 को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित नहीं करने पर नाराज ग्रामीणों ने एनएच-122B को नौ घंटे तक जाम कर दिया। महिलाएं झाड़ू-डंडे लेकर सड़क पर उतरीं और टेंट गाड़ धरने पर बैठ गईं। जलजमाव के बावजूद इन वार्डों को राहत सूची से बाहर कर देना आंदोलन की वजह बना। इस दौरान मंत्री संजय सरावगी को दो घंटे तक बंधक बनाया गया।