रामगढ कस्बें में गुरुवार को दोपहर 1 बजे मौसम ने करवट बदल ली और एक घंटे की मूसलाधार बारिश ने रामगढ़ कस्बे को जलमग्न कर दिया। मुख्य बाजार में तहसील,पुरानी पंचायत समिति और मस्जिद मार्केट वाली गली बरसात पानी के कारण लबालब भर गई। नौबत यह आ गई कि दुकानों में पानी घुसने लगा जिससे दुकानदारों के बीच चिंता बढ़ने लगी।