वर्तमान समय में सभी शासकीय कार्यों को ऑनलाईन करने के लिये शासन अपना पूरा जोर लगा रहा है चाहे वो किसी भी विभाग की बात की जाये। उसी श्रंखला में राजस्व विभाग भी समय समय पर नये नये सॉफ्टवेयर व एप्प ला रहा है। जो कि बिना किसी पूर्व सूचना के रातों रात लागू कर दिये जाते हैं। चुंकि राजस्व विभाग में समस्त भूमि संबंधी कार्य होते हैं।एवं वो रिकार्ड अन्य सभी विभाग।