नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामनगर सेमरा के मजरा गंगापुरवा में चार बदमाश चोरी की नीयत से घुसे घटना बीती सोमवार की रात्रि की बताई गई गांव निवासी हनुमान पेशाब के लिए उठे हलचल दिखाई दी टॉर्च जलाकर देखा बदमाश नजर आए शोर मचाने पर गांव के लोग जागे बदमाशों को घेर लिया जिसमें दो ग्रामीण घायल हुए दो बदमाशों को पकड़ा दो भागने में सफल हुए पुलिस कार्रवाई जुटी।