जनपद कन्नौज में 114 स्थान पर गणपति बप्पा के पंडाल सजाए गए हैं यह आंकड़ा सरकारी है कई छोटे-छोटे आयोजन भी दिखे। कन्नौज शहर के कटरा मोहल्ला में भगवान गणेश की हुई स्थापना काफी मनमोहक है। गणपति का रूप सबको अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। गणेश स्थापना के पहले दिन आयोजित श्याम कालीन आरती के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है।