द्वाराहाट के घटगाड़ पुल के पास आज शुक्रवार शाम करीब 5:50 पर एक स्कूटी तेज गति से द्वाराहाट की ओर आ रही थी जिसमें सवार तीनों युवक नेपाली मूल के थे घटगाड़ पुल के मोड पर स्कूटी पर चालक अपना संतुलन नहीं रख पाया जिस कारण स्कूटी उसी रफ्तार से पुल के किनारे बने पैराफिट से जा टकराई और हवा में ऊछली और फिर नदी में जा समाई लोगों ने तुरंत तीनों सवालों को नदीसे निकाला