थाना सोजना निवासी ग्राम उल्दना के तीन बच्चे एक साथ अचानक से लापता हो गए जो दिनांक बुधवार सुबह 8:00 बजे से लापता है तीनों बच्चों का कोई सुराग नहीं मिल रहा है जिससे परिजनों का हाल बुरा बना हुआ परिजनों ने थाना में शिकायत पत्र देकर के बच्चों की खोज करवाने की मांग की है थाना सोजना पुलिस ने गुरुवार के समय शाम 5:06 बजे एफ आई आर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी हैं