कर्वी के मलकाना रोड सीतापुर से बीती 2 सितम्बर को 50 वर्षीया महिला महकलिया कहीं लापता हो गई,जिसका आज तक कोई पता नहीं चला। महकलिया घर से कटनी जानने के लिए अकेले निकली थी। वहीं परिजनों द्वारा आज रविवार की दोपहर 2 बजे सोशल मीडिया में महिला की डिटेल साझा करते हुए महिला को कहीं भी देखे जाने पर मो० नं० 8957314184 और 9721274537 पर सूचना देने की लोगों से अपील की है।