बागबाहरा थाना अंतर्गत ग्राम मौलीमुडा में घर के बाहर से एक बाइक चोरी होने पर मामला दर्ज करवाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खुटेरी निवासी पुरूषोत्तम साहू ने 07 सितम्बर 2021 को बसना से बाइक हीरो एचएफ डिलक्स क्रमांक CG 06 GH 5101 को ख़रीदा था. पुरूषोत्तम साहू N.H. में कार्यरत है जिसके कारण ग्राम मौलीमुडा में किराये पर रहते हैं. पुरूषोत्तम साहू ने बताया