कुलपिता श्री श्री 1008 अग्रसेन जी महाराज के सम्मान में नगर में बनाए गए श्री अग्रसेन द्वार का रविवार को लोकार्पण किया गया। जिसका मुख्य समारोह श्री अग्रसेन भवन में संपन्न हुआ। जहां विशेष अतिथियों की प्रमुख मौजूदगी में सर्वप्रथम कुलपति श्री श्री 1008 अग्रसेन जी महाराज के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर ,उनकी विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई।