कोतवाली नगरक्षेत्र के गोराबाजार व कलेक्ट्रेट में,बुधवार को मौर्य समाज ने किया प्रदर्शन,सलोन थानाक्षेत्र निवासी आशीष तिवारी नाम के हिस्ट्रीशीटर द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर,हजारों की संख्या में लोग विरोध करने पहुंचे थे।जिसको लेकर सूचना पर पहुंचे एएसपी संजीव कुमार सिन्हा ने,आशीष तिवारी की गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए,किसी तरह से धरने को समाप्त करवाया है।