कई सालों से धरियावद में कृषि उपज मंडी के भूमि विवाद पर हाईकोर्ट डिवीजन बैंच ने अहम फैसला सुनाते हुए भूमी अधिग्रहण पर रोक लगाकर अपीलकर्ता की याचिका खारिज कर किसानो के हित में फैसला दिया है। जिसके चलते धरियावद क्षेत्र के किसानो में खुशी की लहर है। वही न्यायालय के फैसले के बाद क्षेत्रीय MLA थावरचंद डामोर का कार्यकताओं द्वारा पुराना बस स्टैंड पर स्वागत किया।