एक सप्ताह से सतना शहर के साथ अन्य कस्बों में आपराधिक वारदात घटित होने के साथ चोर चोर गिरोह सक्रिय हुआ है।सतना में हवाई फायरिंग होने के साथ डीजे संचालक पर गोली से प्रहार भी हुआ है।साथ सतना एवं मैंहर जिले में व्हीआई गाड़ियों से बाहर से शराब का परिवहन किया जा रहा है।जिस वजह से थाना मोड़ उंचेहरा में 4 पहिया वहानो की हुई विशेष चेकिंग।