ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत बेतालघाट पुलिस के द्वारा भुजान मार्ग पर रातौड़ा पुल से पहले चेकिंग के दौरान रामनगर के युवक को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। वही थानाध्यक्ष ने दिन रविवार को 11 बजे बताया अभियुक्त दीपक निवासी पंजाबी कॉलोनी गुल्लर घट्टी रामनगर को 4.880 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है।