मऊगंज जिले के नईगढ़ी - देवतालाब मुख्य मार्ग पर बुधवार की शाम करीब जानकारी अनुसार मिशिरगंवा निवासी अश्वनी मिश्रा उम्र 63 अपनी बहन को डिघौल गांव छोड़ने जा रहे थे। कि मुख्य मार्ग पर मवेशी और खुद को बचाने के प्रयास में मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई इस दौरान महिला के सिर में चोट लगने की वजह से रीवा रेफर किया गया था।