बालघाट के बेरवा मोहल्ले में सोमवार सुबह 11:00 बजे प्रेतराज महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पूर्व ग्रामीणों के द्वारा मंगल कलश यात्रा निकाली जिसमें 251 महिलाएं शरीक हुई है। ग्राम पंचायत सरपंच ने बताया कि यहां विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोउच्चार के साथ में मूर्ति स्थापना हुई है इसके उपरांत आयोजित भंडारे में सभी ने खीरपुए की पंगत प्रसादी पाई।