पुलिस अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन. के दिशा-निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय हांसी श्री विनोद शंकर व थाना शहर हांसी प्रभारी इंस्पेक्टर सदानंद की टीम ने कार्रवाई करते हुए वेलकम लॉज हांसी में अनैतिक देह व्यापार का अवैध धंधा चलाने वाले 3 महिला व 4 युवकों को काबू किया गया है।