बताते चली कि रविवार की सुबह लगभग 8:00 बजे कछवा थाना क्षेत्र के कछवा बाजार से सब्जी लादकर पिकअप मिर्जापुर के लिए आ रही थी पिकअप में कुल आठ लोग सवार थे चील थाना क्षेत्र के चील चौराहेके पास टोटो को बचाने में पिकअप पलट गई जिसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए चारों को मिर्जापुर के ट्रामा सेंटर में लाया गया जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने एक को रेफर कर दिया।