गोहर उपमंडल में लगातार हो रही बारिश और प्राकृतिक आपदा से परेशान लोगों की उम्मीदों को उस समय झटका लगा जब बड़ा देव कमरुनाग के गूर देवी सिंह उर्फ देबू का दिया गया परता असफल हो गया। बुधवार दोपहर 3 बजे मिली जानकारी के अनुसार गूर देवी सिंह ने ऐलान किया था कि अब भयंकर बारिश नहीं होगी, केवल आसमान में बादल मंडराते रहेंगे। लेकिन ऐलान के कुछ ही समय बाद तेज बारिश शुरू हो