जन्दाहा के कल्याणी चौक से महिपुरा जाने वाली सड़क बारिश के पानी से हुआ जर्ज़र, लोगों का चलना हुआ मुश्किल। स्थानीय लोगों नें बताया की यह सड़क बहुत दिनों से खराब है हालांकि मंगलवार को सुबह हुई बारिश से सड़क पर पानी जम गया है इसी सड़क से लोग आते और जाते है। सड़क जर्ज़र होने से दुर्घटना का शिकार हो जाते है