तरयासुजान थाना क्षेत्र के गांव गोपालपुर में घर का पेंट कर रहा पेंटर भाड़ा टूटने से जमीन पर गिरने से पेंटर का एक पैर टूट गया और सर फट गया। स्थानीय ग्रामीणों के साहयोग से घायल पेंटर सुधीर राम उर्फ छोटन निवासी छपरा दलराय थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर को तत्काल सीएचसी तमकुहीराज लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।