नदीगांव में बिजली आपूर्ति की समस्या से स्थानीय निवासी परेशान हैं, वही रविवार व सोमवार की मध्यरात 12 बजे से बिजली गुल है और सोमवार सुबह 10 बजे तक आपूर्ति बहाल नहीं हुई है। लाइनमैन के अनुसार, तार टूटने की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित है। मरम्मत का काम जारी है। हालांकि, बिजली बहाली का सटीक समय स्पष्ट नहीं है, बिजली गायब होने से लोगों को समस्याएं जो रही है।