सांगोद. पंचायत समिति के ग्राम पचायत आंवा में जनसुनवाई का आयोजन हुआ। मंगलवार को दोपहर 12बजे हुई जनसुवाई की अध्यक्षता प्रधान जयवीर सिंह ने करते हुए पंचायत भवन में 3 रुपए लाख की लागत से करवाए गए फर्निचर व अन्य कार्य का लोकार्पण किया। वहीं ग्रामीणों द्वारा बारिश से खराब हुई फसलो का मुआवजा दिलाने व खराब सडको व पुलियाओं की मरम्मत शीघ्र करवाने हेतु आग्रह किया।