राजस्थान के हाड़ौती अंचल में बीते दिनों हुई भारी बारिश से धौलपुर जिले में आज लगातार दूसरे दिन भी चंबल नदी उफान पर रही। रविवार को इसका जलस्तर खतरे के निशान से 8.01 मीटर ऊपर पहुँच गया। जिससे नदी का उफान पुराने पुल के बेहद नजदीक पहुँच गया। जिस कारण धौलपुर, राजाखेड़ा, बाड़ी और सरमथुरा इलाके के करीब ढाई दर्जन गांव प्रभावित हुए हैं। नदी में आए उफान को लेकर धौलपुर एसड