खरीफ की फसलों को एमएसपी पर खरीदने, नष्ट हुई फसलों का मुआवजा देने व निकाली जा रही कुर्की को तुरन्त प्रभाव से रोकने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद किसान प्रतिनिधियों की जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर के साथ वार्ता हुई।