जिला पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत साइबर सैल और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 5-5 हजार के इनामी दो वांछित आरोपितों को दबोच लिया। ये आरोपित पिछले साल हरियाणा पुलिस के जवानों मारपीट और बस पर पथराव की वारदात में लिप्त होकर फरार चल रहे थे। बता दें कि मामले में अब तक 12 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है।