ग्वालियर के माधवगंज से दसवीं का छात्र हुआ लापता ग्वालियर के माधवगंज से तोमर कॉलोनी इलाके से एक दसवीं का छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है। आपको बता दें छात्र रविवार को घर से खेलने की कह कर निकला था। लेकिन शाम तक नहीं आया परिजनों को चिंता हुई परिजन अपने स्तर पर छात्र की तलाश करते रहे