गुमला जिला अंतर्गत डुमरी चैनपुर सहित विभिन्न जगहों पर बुधवार को प्राकृतिक का पर्व करमा मनाया जा रहा है।जहां पर शाम 7 बजे करम डाली लेकर बैग पहान के द्वारा लाकर विधिवत स्थापित किया गया है।इसके बाद युवतियां और महिलाएं अपने भाई के लंबी उम्र के लिए यह त्यौहार कर रहे हैं।जहां पर सामूहिक रूप से जगह-जगह पर इकट्ठे होकर करम गीत गाकर सामुहिक नृत्य भी किया जा रहा है।