सरदारशहर क्षेत्र में हथियार की नोक पर जबरन वसूली के दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे आरोपी रतनगढ़ निवासी 27 वर्षीय शाहरुख उर्फ मंत्री पुत्र लियाकतअली कायमखानी को जिला स्पेशल पुलिस टीम के प्रभारी हेड कांस्टेबल संजय कुमार बसेरा और कांस्टेबल मंगलसिंह ने रतनगढ़ से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए करीब 1500 किलोमीटर तक पीछा किया।