आगरा जिला पूर्ति अधिकारी की छापे मार कार्यवाही के दौरान सोमवार को खेरागढ़ मार्ग के जोधापुर मार्केट से 7 कट्टे चावल व 9 कट्टे बाजरा जप्त किया है। जिला पूर्ति अधिकारी संजीव सिंह ने बताया माल को जप्त करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है राशन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी मार्केट मालिक से जानकारी कर माफिया के बारे में जानकारी की जायेगी।