जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में खुले आम भगवान को गाली दे रहा युवक का वीडियो वायरलभगवान को न मानने की बात कहते हुआ गंदे शब्दों के साथ भगवान कों दे रहा गाली।वीडियो में युवक ने शिक्षा देने बाले के आलावा भगवान को न मानने की बात कही है।युवक वीडियो में अपना नाम विपिन बताते हुए खुद को कोतवाली जहांगीराबाद निवासी मोहल्ला रामगढ़ी का बता रहा हैं।