मांगरोल सहित आसपास के गांवों में हुई भारी बारिश के कारण बाणगंगा नदी उफान पर आ गई जिसकी वजह से मांगरोल इटावा खातोली सवाईमाधोपुर जयपुर व सीसवाली मार्ग बंद हो गया। बाणगंगा नदी के आसपास जल भराव होने से दुकानों में भी पानी भर गया।ऐतियाहत के तौर पर पुलिया के पास पुलिस का जाप्ता तैनात रहा। लोगों ने बताया कि भारी बारिश के चलते दोपहर तीन बजे बाणगंगा नदी उफान पर आ गई।