शिविर का आयोजन समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल कासगंज ने किया। शिविर में साक्षी डेन्टल एवं नेत्र परीक्षण केन्द्र के डॉ. के. के. झंवर द्वारा 68 लोगों का नि:शुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। साथ ही कॉर्निया अंधत्व मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत 23 लोगों के नेत्रदान के संकल्प-पत्र भरे गए। जानकारी रविवार शाम 7 बजे मिली।