बिधुत बिभाग उपमंडल कोटला में तैनात एक अधिकारी ने गुरुवार शाम सात बजे फोनिकली मिडिया के माध्यम से कोटला के बिधुत उपभोक्ताओं से अपील क़ी है कि वह समय पर बिधुत बिल जमा करबा दें अन्यथा बिधुत कुनेक्शन काट दिया जाएगा. कहा उपमंडल के कई उपभोक्ता ऐसे हैं जो समय पर बिधुत बिल जमा नही करबा रहे हैं. जिस कारण बिभाग पर भी काम का बोझ बढ़ जाता है.