रामनगर के चोरपानी व भरतपुरी क्षेत्र में लाखों रूपये कि चोरी करने के मामले मे पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी अभियुक्त नसीम अहमद पुत्र मोहम्मद अली निवासी शाहपुर मुस्तहकम पीपलसाना भोजपुर उत्तर प्रदेश को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है, कोतवाल ने दिन सोमवार को 11 बजे बताया दोनों चोरी में चोरी कि गयी धनराशि व सोने और चांदी के जेबर आदि बरामद किये गये है।