बगडोना में कॉलेज चौक पर पानीपुरी खा रहे युवक को पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। घोड़ाडोंगरी पुलिस ने रविवार सुबह करीब 11 बजे शव का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बगडोना में कॉलेज चौक पर पानीपुरी खा रहे सलैया निवासी राजेश वर्मा को पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी।