बुधवार को महानवमी के अवसर पर हवन- कन्या पूजन के साथ ही गढ़वा जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शारदीय नवरात्र संपन्न हो गए। गुरुवार को जिले के अधिकांश स्थानों पर माता दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। विसर्जन यात्रा में श्रद्धालु उत्साहपूर्वक शामिल होंगे।विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।