झुंझुनू नगर परिषद कार्यालय के आयुक्त दिलीप सिंह पूनिया के चेंबर में लोक अदालत द्वारा लगाए गए न्याय मित्र KK गुप्ता ने नगर परिषद के अधिकारी LNT कंपनी के अधिकारियों और सीवरेज को लेकर बुधवार दोपहर 3 बजे बैठक आयोजित की KK गुप्ता ने बताया शहर में LNT से जुड़ी काफी समस्याएं सामने आई है वहीं शहर में गंदगी को लेकर भी समस्या है जिसके लिए निर्देशित किया गया है