सुंदरलाल परिवार सहित हरियाणा गए थे जबकि छोटा बेटा अरूण रिश्तेदारी में बघौली में ठहरा हुआ था।चोरों ने मकान के तीन कमरों का ताला तोड़कर लाखों के कीमती सामान व नकदी पार कर दी। सुबह जब अरुण घर पहुंचा तो उसे चोरी की जानकारी हुई, अरुण ने बताया कि चोरों 1 लाख 70 हजार रुपये और जेवर आदि चोरी कर ले गए, उसने बताया कि 10 लाख रुपये की चोरी हुई है।