मधुपुर में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार करीब ढाई बजे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी पूजा समितियों के प्रतिनिधियों से बारी-बारी से उनकी समस्याओं को जाना और सूचीबद्ध किया गया।पूजा से पहले ही उनके समाधान का आश्वासन दिया गया।