घोसी बाजार स्थित श्री बड़ी मां दुर्गा पूजा समिति के सौजन्य से नवरात्र के पहले दिन एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। आयोजित कलश यात्रा में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। यह कलश यात्रा घोसी गांव, मीरा बीघा ,मुर्गिया चक होते हुए फल्गु नदी तट पहुंचा जहां वैदिक मंत्रोचार के साथ जल भरी किया गया।