कदम कुआं थाना क्षेत्र में एक संगठित गिरोह के द्वारा जस्ट डायल के माध्यम से मेड उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों से ठगी करने के मामले में पुलिस ने मुख्य सरगना को मधुबनी से गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार दोपहर 2:34 बजे सेंट्रल एसपी दीक्षा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में भी इस मामले में दो गिरफ्तारियां हो चुकी है।