शुक्रवार को थाना सरसावा पुलिस की इस्माइलपुर रोड पर गेंगस्टर से मुठभेड़ हो गयी है l मुठभेड़ मे पुलिस की गोली लगने से गेंगस्टर घायल हो गया है l अभियुक्त के कब्जे से अवैध हथियार व बाइक बरामद हुई है l अभियुक्त की पहचान इमरोज पुत्र अनीस निवासी गांव साँवत खेड़ी थाना बड़गांव के तौर पर हुई है l पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है l