55 वर्षीय माहिल ने बेटे की मौत और छह लाख रुपए के कर्ज से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन तुरंत उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज जारी है। माहिल की तीन बेटियों की शादी के लिए उसने कर्ज लिया था, लेकिन मजदूरी न मिलने और साहूकारों की रोजाना धमकी से वह हताश हो गया। एक साल पहले उसके दस वर्षीय बेटे छोटू की आकाशीय बिजली से मौत हो गई थी।