तिसरी-प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित सह आदिवासी बाहूल क्षेत्र तिलकी मारण मैदान में माई युवा भारत और सवेरा फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से दो दिवसीय फुटबॉल आदि कई खेल प्रतियोगिता का समापन रविवार की शाम चार बजे की गई।इस दौरान विजेता टीम और खेलाडियो को पुरुस्कार देकर सम्मानित की गई।